Friday 30 December 2022

Araria Election: 21 साल की MBBS छात्रा ने पांच बार के MP की पत्नी को हराया, आंगनवाड़ी में काम करती हैं मां

संवाद 

बिहार के अररिया के नरपतगंज नगर पंचायत में मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी मुख्य पार्षद पद का चुनाव जीत गई हैं. सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. नरपतगंज नगर पंचायत में सन्नू कुमारी ने दिग्गजों को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया. यहां पांच बार सांसद रहे पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी भी चुनाव लड़ रही थी. नीलम देवी तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें महज 1206 मत मिले.नगर पंचायत के मधुरा के रहने वाले इंद्रानंद पासवान की बेटी सन्नू कुमारी महज 21 साल की हैं. उनके पिता एक शिक्षक है तो मां आंगनवाड़ी सेविका है. वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में MBBS की छात्रा है.नरपतगंज नगर पंचायत का सीट एससी महिला होने के बाद वह मैदान में उतर गई. इसके बाद यहां की जनता ने पांच बार के सांसद रहे सुखदेव पासवान जैसे नेता की पत्नी को पीछे कर युवा चेहरे पर भरोसा दिखाया. चुनाव के दौरान सन्नू कुमारी ने वादा किया था कि वह अगर जीततीं हैं तो पहली प्राथमिकता नारी उत्थान एवं क्षेत्र का विकास होगा. सुखदेव पासवान अररिया के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह जनता दल , राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने तीन बार जनता दल, एक बार आरजेडी और एक बार बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी

Wednesday 3 August 2016

hindi mai computer tips


BCA and computer knowledge में आपका स्वागत है. यहाँ आपको सभी Popular Tutorial और Tips Hindi भाषा में मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी Computer की Knowledge को बढ़ा सकते है. यहां आपको Website और Blog बनाने और उनसे पैसे कमाने के भी तरीके भी मिलेंगे जो सरल भाषा में Tips के रूप में आप पढ़ सकते है सिख सकते है सभी पैसे कमाने के तरीके हमने खुद पहले जाचें है उसके बाद ही आपके साथ Share किए है. यदि आपके Computer में किसी प्रकार की खराबी आ गई है तो इसके लिए आप हमारे Blog में उसका हल Tips के रूप में मिलेगा यदि नहीं मिले तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है कोसिस रहेगी जल्दी ही आपकी Computer की समस्या का समाधान आपको मिले. RSCIT, ITI, (COPA), BCC, B.Ed, O-Level, PGDCA, RPSC, SSC, Railway, Bank, Air force, Delhi Police, Rajasthan Police, Clerk, Indian Navy, Indian Army आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में Computer की तैयारी करने के लिए यह Blog आपको बहुत मदद करेगा. यदि आप RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) के Exam की तैयारी कर रहे है या इसका Exam पास करना चाहते है तो हमारा Computer Hindi Blog आपके बहुत काम आने वाला है इसमें हम इसमें आपके लिए RSCIT के Old Question Paper भी शामिल कर रहे है और सभी (All About of Computer) Tips आपको हिंदी में मिलेगी इसके लिए आप मेनू बार में Computer GK पर क्लिक करें और सीखते रहे और अपने दोस्तों को भी इस Blog के बारे में बताएं ताकि वो भी इसका लाभ ले सके.